"एसी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की राजनीतिक एकजुटता के उपाय" पर संगोष्ठी*
लखनऊ (सौम्य भारत)। भारतीय महागठबंधन की संगोष्ठी अगले दिन यानी 12 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रविंद्रालय सभागार में होगा। बीच में भोजन का प्रबंध होगा। संगोष्ठी का विषय होगा। "एसी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की राजनीतिक एकजुटता के उपाय" यह कार्यक्रम व्यवस्था परिवर्तन मोर्चा के संयोजन में संपन्न होगा। यह मोर्चा महागठबंधन का एक घटक गठबंधन है।
कार्यक्रम का संयोजन वाराणसी के जय भारत समानता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा करेंगे। अध्यक्षता बरेली के एत्हादे मिल्लत पार्टी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा करेंगे। अन्य विभूतियों के अलावा मौलाना सलमान हसनी नदवी, हरियाणा के पूर्व सांसद और महागठबंधन के अखिल भारतीय न्यायिक परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सैनी आदि लोग संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रुप में अपने विचार रखेंगे। महागठबंधन के प्रेस प्रवक्ता विश्वात्मा भरत गांधी संगोष्ठी के निष्कर्षों के विषय में मीडिया को परिचित कराएंगे। कार्यक्रम में महागठबंधन से जुड़े सभी 44 पार्टियों के अध्यक्षों के उपस्थित रहने की संभावना है। संगोष्ठी के विषय में और विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी जाएगी। संगोष्ठी में चौकी महागठबंधन जुड़े सभी पार्टी अध्यक्ष और उनकी पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे इसलिए संगोष्ठी में कुछ प्रस्ताव पारित किए जाने की भी संभावना है। https://mgc.world/coalition/news/