- अब अटल बिहारी वाजपेयी अभिनव मॉडल स्कूल के नाम से जाना जायेगा
लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम स्थित मड़ियाव गांव में अभिनव मॉडल स्कूल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी अभिनव मॉडल स्कूल किये जाने के विरोध सपा कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन पीएसी के जवानों ने पार्षद सहित अन्य सपा कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पूर्व पार्षद व प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी चाँद सिद्दीकी ने कहा कि जानकीपुरम में 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाये गए प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर सुविधा वाले अभिनव मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य कराया था, लेकिन वर्तमान की योगी सरकार बगैर कोई निर्माण कार्य कराये उसका नाम पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी अभिनव मॉडल स्कूल कर रही है। इसके अलावा मडियांव गांव का नाम भी हटा दिया है जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम था लेकिन वह तो नहीं आये पर पीएसी के बल पर सपा कार्यकर्ताओं व गांव के लोगों को हाउस अरेस्ट कर स्कूल का नाम बदलने का काम किया गया है।