शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीपीएस का प्रधानाचार्या हुई सम्मानित

लखनऊ(


सौम्य भारत)। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने डीपीएस जानकीपुरम की प्रधानाचार्य सुश्री नीरू भास्कर का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान किया

इस मौके पर क्लब के लखनऊ चार्टर के अध्यक्ष अमित कुमार व कोषाध्यक्ष अनुज कुमार श्रीवास्तव ने सुश्री नीरू भास्कर को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने सुश्री नीरू भास्कर का आभार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षा के क्षेत्र में आज नई पद्धति को पुरानी सोच के साथ मिलाने वाले तथा समय के साथ चलने वाले मार्ग दर्शकों की समाज को बहुत आवश्यकता है। इस दौरान सुश्री नीरू भास्कर ने रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह प्रधानाचार्य के पद पर होने के उपरांत भी अपने आप को पहले एक शिक्षिका मानती है। इसके अलावा वह अपने शिक्षकों एवं छात्रों की आवश्यकता को बेहतर समझ पाती है और उस के अनुरूप अपनी योजनाओं को कार्यरूप दे पाती हैं।