पेंशन पर राकेश टिकैत व अखिलेश यादव के बयान का स्वागत : अटेवा

लखनऊ(


सौम्य भारत)। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक सम्मेलन के कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा किये जाने व किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन करने का स्वागत किया है। बन्धु ने कहा कि सपा मुखिया द्वारा घोषणा किया जाना यह साबित करता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली एक अहम मुद्दा होगा। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने सपा प्रमुख की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि अटेवा द्वारा जनप्रतिनिधियो के द्वार कार्यक्रम का व्यापक असर पड रहा है।अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ,कर्मचारी 30 से 35 वर्ष सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करता है और रिटायर होने के बाद वह पेंशन से वंचित रह जाता है। उन्होंने बताया कि उप्र के 13 लाख कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित है। अगर सपा  सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करती है तो यह फैसला सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा।