जानकीपुरम में स्कूल का नाम बदलने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन



 जानकीपुरम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अभिनव मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य कराया था, योगी सरकार बदल रही है नाम

- विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

लखनऊ(सौम्य भारत)। अभिनव मॉडल स्कूल का नाम बदलने के विरोध में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जानकीपुरम स्थित मड़ियाव गांव में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व में पूर्व पार्षद व प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी चाँद सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जानकीपुरम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाये गए प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर सुविधा वाले अभिनव मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य कराया था, लेकिन वर्तमान योगी सरकार नाम बदल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को नाम बदलने के स्थान पर प्रदेश के विभिन्न जनपद में नये स्कूल का निर्माण कराकर नाम रखने का काम करना चाहिए ताकि प्रदेश में अच्छे विद्यालय बने और बच्चे पढ़ लिखकर तरक्की कर गांव के साथ साथ देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यह विशेष प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान यहां की पार्षद शीबा सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा निर्माण कार्य कराए गए विद्यालयों, इकाना स्टेडियम, डायल 1090, 100 नम्बर सहित अन्य कई नाम बदलने का काम कर रही है और आगरा एक्सप्रेस वे व लखनऊ मेट्रो सहित अन्य का उद्घाटन कर रही है जो भविष्य के लिए अच्छी बात नहीं है। पार्षद ने बताया कि इस विद्यालय में 375 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसे 5 अध्यापक द्वारा पढ़ाया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि अध्यापकों को बढ़ाया जाए ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। लखनऊ उत्तर विधानसभा अध्यक्ष आलोक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए काम तो कुछ कर नही रही बस पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गए कामों का नाम बदल रही है। इस दौरान अभिषेक मिश्रा, रवि यादव, शैलेंद्र राजपूत, अनिल गौतम, रईस, अमिता त्रिपाठी, अनस, प्रवेश यादव राहुल यादव संदीप यादव सहित गांव महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।