सूर्या कमान मुख्यालय में दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ(सौम्य भारत)। सूर्य कमान के अन्तर्गत आने वाले सभी छावनी बोर्डों के महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को संबोधित करने के लिए लखनऊ छावनी स्थित सूर्या कमान मुख्यालय में दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए एक वार्षिक सम्मेलन का आयोजन


किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सूर्या कमान के  जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने की। सम्मेलन में छावनियों के प्रबंधन में शामिल सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन सभी छावनी बोर्डों के बजट अनुमानों के युक्तिकरण पर केंद्रित था और चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। छावनी बोर्डों की बेहतर वित्तीय आत्मनिर्भरता के साथ छावनियों के सभी समावेशी, समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक उपाय भी तैयार किए गए थे। सम्मेलन के दौरान चर्चा किए गए अन्य प्रमुख मुद्दों में छावनियों में कोविड प्रोटोकॉल का कार्यान्वयन, स्वच्छता और स्वच्छता में सुधार, जीवाश्म की खपत को कम करने के लिए पारिस्थितिक और हरित समाधान, स्वच्छ भारत सुविधाओं का निर्माण और शहरी टाउन प्लानिंग की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना भी शामिल था।