अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ का किया दौरा



लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने सोमवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर रवि कपूर द्वारा  जनरल आफीसर को किये गये अग्रणी कार्यो की उन्नति का व्योरा दिया। ब्रिगेडियर रवि कपूर को ग्रामीण क्षेत्रों में एनसीसी विस्तार, स्कूल और कालेजों में एनसीसी को स्वैच्छिक विषय के रूप में स्वीकार्य करने से संबंधित प्रगति सहित लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के क्षेत्राधिकार में मौजूद सभी 10 एनसीसी यूनिटों के कैडेटों  द्वारा की जा रही साल भर की गतिविधियों से भी अवगत कराया। मेजर जनरल राकेश राणा ने लखनऊ ग्रुप मुख्यालय द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों, चयनित एसोसियट एनसीसी अधिकारियों, गर्ल्स कैडेट इन्स्ट्रकटर और आर्मी ट्रेनिंग स्टाफ से भी मुलाकात की। इस दौरान मेजर जनरल राकेश राणा ने इस निरीक्षण के  दौरान 3 यूपी नेवल यूनिट और 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों यूनिटों के कमान अधिकारियों ने नेवल और एयर विंग के कैडेटों की चल रही प्रशिक्षण की प्रगति से भी  जनरल आफिसर को अवगत कराया।