त्रिवेणी नगर के सौभाग्य फाउंडेशन में लगेगा विशेष वैक्सिनेशन कैम्प
लखनऊ(सौम्य भारत)। कोरोना से बचाव के लिए दिव्यांजन बिना किसी समस्या के आसानी से टीका लगवा सके, इसके लिए सौभाग्य फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल की है। सीआरसी लखनऊ के सौजन्य से सौभाग्य फाउंडेशन सक्षम अवध प्रांत के साथ मिलकर टीकोत्सव का आयोजन कर रहा है। शुक्रवार को न्यू त्रिवेणी नगर स्थित फाउंडेशन के परिसर में आयोजित टीकोत्सव में दिव्यांजनो को कोरोना वैक्सीन की पहला टीका लगाया जाएगा।
सौभाग्य फाउंडेशन की सचिव पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ के सुकुमार, सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय), विशिष्ट अतिथि कमलाकांत पाण्डेय, अखिल भारतीय महासचिव, सक्षम भारत, सीआरसी निदेशक रमेश पाण्डेय, स्मिता जयवंत, डॉ जयशंकर पाण्डेय व सौभाग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित मेहरोत्रा उपस्थित रहेंगे। पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि टीकोत्सव में 18 वर्ष से ऊपर के 500 लोगों को कोविड की पहला टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांजनो के साथ आने वाले उनके परिवारीजन भी टीका लगवा सकेंगें। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक चलेगा।