एनसीसी कैडेट्स ने की कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा का माल्यार्पण

 



लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को गैलंट्री अवॉर्ड विनर स्टैचू क्लीनिंग कैंपेनिंग के अंतर्गत कैप्टन मनोज पांडे परमवीर चक्र विजेता, गोमतीनगर में उनकी प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया। इसके बाद कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने सभी कैडेट्स के मनोबल को बढ़ाते हुए बताया कि किस प्रकार गैलंट्री अवॉर्ड विनर कैप्टन मनोज पांडे ने कारगिल में अपने देश के प्रति अपने को शहीद कर दिया। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए सभी कैडेट्स को  देश के प्रति अपने कर्तव्य के लिए प्ररित किया। इस अवसर पर कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपीचंद पांडेय, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी, हाईकोर्ट के एक प्रवक्ता जितेन नारायण मिश्रा, एनसीसी की २० यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी, गोमती नगर थाना कि थानाध्यक्ष सीओ श्वेता श्रीवास्तव ने भी सभी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।