जानकीपुरम के व्यापारियों ने की शौचालय निर्माण की मांग


लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को अटल चौराहा स्थित परी पुस्तक केंद्र में हुई। इस बैठक में व्यापारी वर्ग के लोगों ने दो दिन की बन्दी खोलने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजपूत ने कहा कि जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार में हजारों की संख्या में व्यापारी व्यापार कर रहे हैं। इसके अलावा कामर्शियल टेक्स भी जमा कर रहे हैं लेकिन उन्हें शौच क्रिया करने के लिए नगर निगम की तरफ से कोई प्रबंध नहीं है।इसके चलते पुरुषों व महिला व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आये दिन व्यापारियों के चालान, सेलटैक्स, फ़ूडइंस्पेक्टर, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा 60 फीट रोड पर एक ही शौचालय है, एक है भी तो वह काफी दूर है। इसके कारण परेशान होना पड़ता है। नगर निगम की तरफ से मुलायम चौराहे पर महिला व पुरुषों के लिए एक शौचालय निर्माण करा दिया जाय तो परेशानी दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विधायक डॉ नीरज बोरा को ज्ञापन देंगे। इस दौरान ललित तिवारी, प्रमोद यादव, कपिल सक्सेना, अनुराग भार्गव, प्रमोद राय, अमन गुप्ता, सुनील यादव व पंकज मिश्र मौजूद थे।