आयुर्वेदिक चिकित्सालय में औषधीय वृक्षों के पौधों का हुआ वृहद वृक्षारोपण


लखनऊ(सौम्य भारत)। कुर्सी रोड़ स्थित गुडंबा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शुक्रवार को औषधीय वृक्षों के पौधों का वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आतिथि डॉ एस.एन सिंह निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं उ.प्र सरकार की मौजूदगी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गीता यादव ने कहा कि आज अर्जुन, आंवला, इमली, बालम खीरा, बहेड़ा, अमरूद, इलाइची, अश्वगंधा, शतावर, पीपल, पपीता, पिप्पली, पाकड़, जामुन, आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर डॉ एल.बी यादव (पूर्व रजिस्ट्रार, आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड , डॉ शिव कुमार वर्मा, डॉ उमाकांत यादव, पूर्व प्रधान गुडंबा श्रीमती शशि मिश्रा व राजेश मिश्रा, श्रीमति नीलिमा त्रिपाठी, भाजपा नेता दीपक मिश्रा, जगदीश चौधरी, के.सी मिश्रा, चन्द्रिका त्रिपाठी, जानकी शरण शुक्ला व ग्राम प्रधान श्रीमती तारावती मौजूद थीं।