लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में शनिवार को कैप्टन मनोज पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान कैप्टन मनोज पांडेय परमवीर चक्र (मरणोपरांत) के सहपाठियों ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैप्टन मनोज पांडेय ने 3 जुलाई 99 को भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं के अनुरूप दुश्मन से लड़ते हुए कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिए। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल अग्रवाल, नीरज सिंह, चन्द्रशेखर, पवन मिश्र व निशांत पांडेय सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।