पर्यावरण का पोषक है पीपल का वृक्ष: निदेशिका शबाना खान
लखनऊ(सौम्य भारत)। कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स डिग्री कालेज व कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में पीपल के पौधे लगाए गए। इस दौरान महाविद्यालय की श्रीमती शबाना खान निदेशिका, डाॅ. दीपक कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य, श्रीमती मधु नारायण प्रधानाचार्या, संजय गोयल प्रधानाचार्य, जोहरा अहमद, मो. अफजाल खान, नौसद खान, एसए. त्रिपाठी, मो. इसराइल अली, शफीक अहमद ने पीपल के पौधे लगाए। इस क्रम में महाविद्यालय की एकेडमिक निदेशिका श्रीमती शबाना खान ने बताया कि पीपल का पेड़ पर्यावरण का पोषक है। इसके अलावा पीपल के पत्ते हमारे इम्युन सिस्टम तथा दाँत दर्द जैसी समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पीपल के पेड़ से पर्यावरण के साथ इसकी पत्तीयां, छाल से विभिन्न बिमारियों को दूर करने में सहायक होता है।