मूलभूत सुविधाओं को लेकर नागरिकों ने महापौर को दिया ज्ञापन


- जानकीपुरम रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने लोकमंगल दिवस पर महापौर को ज्ञापन दिया
लखनऊ(सौम्य भारत)। नाली व सीवर लाइन बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर जानकीपुरम रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को लोकमंगल दिवस पर महापौर को ज्ञापन दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार व महासचिव अजय यादव ने बताया कि
जानकीपुरम विस्तार 60 फिटा रोड स्थित सरस्वतीपुरम कॉलोनी अरनव मार्ट, साईं कॉम्प्लेक्स के बगल से मदर्स प्राइड स्कूल होते हुए एसपीजी एकेडमी जाने वाली सड़क पर सीवर, लाइन, नाली, सड़क नहीं है। इसके चलते यहां के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां आये दिन सड़कों पर गन्दे पानी जमा होने से लोगों को निकलने में भी काफी परेशानी होती है। इस बात को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता जलकल विभाग व नगर निगम जोन-3 ने परियोजना प्रबंधक गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई प्रथम को सीवर लाइन के संबंध में पत्र दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।