लखनऊ(सौम्य भारत)। कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए प्रदेश सरकार के उठाये गये कदम की सराहना जनविकास महासभा ने की।
मंगलवार को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भी भेजा है। श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ कोरोना काल में बेसहारा हुए हर बच्चे को मिलना चाहिए। इसके साथ ही साथ ऐसे बुजुर्गों जिनके बच्चे ही उनका सहारा थे उनके भी देखरेख की व्यवस्था उनके स्वास्थ और खानपान सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखे जाने की आवश्यकता है।