समाजसेवियों ने जगह जगह वितरण किया राशन व मास्क

 



लखनऊ(सौम्य भारत)। बड़े मंगल पर जानकीपुरम विस्तार में शिवनाग सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को वैदिक कर्मकांड एवं यज्ञ केंद्र में गरीब व विकलांगजनों को राशन वितरण किया गया। इस दौरान दर्जनों परिवार को पांच किलो चावल, आटा, दाल आलू, सरसों का तेल, सब्जी मसाला व नमक दिया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओजोव्रत शास्त्री ने कहा कि करोना की इस बार की लहर ने हर व्यक्ति को परेशान व लाचार कर रखा है। वहीं दूसरी ओर बाल महिला सेवा संगठन के महासचिव अंजनी कुमार शर्मा ने जरूरत मंदो की राशन सेवा के लिए बाल महिला सेवा संगठन को  एक कुंतल आटा , पचास किलो चावल व दस किलो अरहर की दाल दान किया है। उधर मड़ियाव स्थित श्री कृष्ण प्रेमी संघ के तत्वावधान में संचालित श्री कृष्ण रसोई में मरीजों के लिए भोजन पैक कर सेवादारों ने भोजन वितरण किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र वर्मा ने प्रथम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर सभी हनुमान जी के मंदिरों को सैनीटाइजर करवाया। इसके अलावा उन्होंने मास्क वितरण किया।