लखनऊ(सौम्य भारत)। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को खाटू श्याम मंदिर के पीछे गोमती के किनारे पौधरोपण किया गया।
इस दौरान लोगों ने सहजन, बरगद, नीम आंवला, पपीता, कनेर व बेल आदि के पेड़ लगाए। इस दौरान पौधरोपण कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी बस्ती के बच्चों ने पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने में भी बहुत मदद करने वाले बच्चों को फल मिठाई चिप्स बिस्किट वन ब्रेड आदि देकर पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर रॉयल कैफे के ओनर संदीप अहूजा, रोहित आहूजा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा, एकेटी फाउंडेशन से अंकिता श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान, राजकुमार यादव व चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षओम सिंह मौजूद थीं।