नियुक्ति के लिए उपनिरीक्षक के मृतक आश्रितों का लखनऊ में प्रर्दशन


 

- प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने भगाया

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को मंगलवार को उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक के मृतक आश्रितों ने जीपीओ पर प्रर्दशन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठियां फटकार लगाकर भगा दिया। उप्र पुलिस के मृतक आश्रितों ने बताया कि 2019 बैच में पुलिस विभाग में शहीद हुए कर्मियों के आश्रितों को 456 अभ्यार्थियों के मध्य में मात्र 29 पद दिए गए हैं और अन्य लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 2018 के बैच को 638 अभ्यर्थियों के मध्य में 442 पद लगभग 70% और 2020 के अभ्यार्थियों को 370 अभ्यार्थियों के मध्य में 183 पद दिए गए ऐसा करके 2019 के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास जाने पर कहते हैं कि विभाग के पास पद नहीं है, जबकि आईटीआई के माध्यम से पता चला है कि पुलिस विभाग में ऐसा ही के 20 हजार के आसपास पद खाली हैं। इसके अलावा लगभग 10000 पदों पर भर्ती लंबित हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मांग है कि मृतक आश्रित फाइनेंशली व मानसिक तौर से परेशान हैं।