सीएमएस में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप



लखनऊ सौम्य भारत। कानपुर रोड़ स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल में न्यायमंत्री ब्रजेश पाठक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक के सौजन्य से शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगा, जिसमें लगभग 400 लोगो का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। इस शिविर में अखिल भारतीय  जनकल्याणकारी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राखी सिंह, समरजीत सिंह, डा विनीता कामरान (प्रधानाचार्य सिटी मान्टेसरी स्कूल) के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर मे पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, सौरभ सिंह (मोनू), अर्चना विमल (अध्यक्ष) राइजिंग स्टार वेल्फेयर फाउंडेशन, डा• योगेश विमल, सपनदीप सिंह, आर. के. सिंह मौजूद थे। परिषद की अध्यक्ष श्रीमती राखी सिंह ने इस निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए कानून मंत्री ब्रजेश पाठक एवं श्रीमती नम्रता पाठक का आभार व्यक्त किया।