प्रतियोगिता सीजन 3 का हुआ समापन

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। मोहिनी मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में 28 मई से शुरू चरित्र नारी गाथा निशुल्क ऑनलाइन प्रतियोगिता सीजन 3 का समापन समापन हुआ।

इस मौके पर अजय द्विवेदी व निखिल जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, नागपुर, उत्तर प्रदेश से कविताएँ जिसमे महिलाओं और बच्चो ने बढ़ चड़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि कविता के माध्यम से नारी शक्ति को को सम्मानित करने का एक प्रयास है। प्रतियोगिता में अभा रस्तोगी, सृष्टि सिंह, राजीव रोशन, महिपाल सोलंकी, स्मिता रस्तोगी व प्रतियोगिता की जज कविता शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।