कोराना होने की आशंका है तो जांच कराने की पार्षद खुशबू ने की लोगों से अपील

 


कोविड जांच शिविर में 73 लोगों ने कराई जांच

लखनऊ(सौम्य भारत)। अक्षय तृतीया के अवसर पर जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में पार्षद खुशबू राखी मिश्रा व भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक मिश्र द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जानकीपुरम 4 नम्बर चौराहा स्थित पार्षद कार्यालय पर शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच की गई। इस दौरान अलीगंज के सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से आए परेश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां लक्षण और बिना लक्षण वाले करीब 72 लोगों का सैम्पल लिया गया है। शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों ने अपनी जांच कराई। दीपक मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्षण होने पर दिए जाने वाले उपचार व दवाइयों के बारे जागरूक करते हुए पर्चे बांटे। साथ ही लोगों से अपील की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। लोगों को आश्वासन दिया कि स्थानीय स्तर पर किसी तरह की समस्या के लिए वह हर समय मौजूद हैं। पार्षद खुशबू ने लोगों से अपील की यदि उनके परिवार में किसी को भी कोराना के लक्षण होने की आशंका है तो वह जांच जरूर कराएं।