लखनऊ (सौम्य भारत)। केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर विधानसभा विधायक डा नीरज बोरा ने रविवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। इस दौरान विधायक डा बोरा ने गरीबों को खाद्य सामग्री व कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाई वितरित की। विधायक डा नीरज बोरा ने सेमरा गांव व अलीगंज, सेक्टर बी, चंद्रलोक गार्डेन, मुरमुरी टोला व मल्लाही टोला में मास्क व सैनिटाइजर वितरित करवाया।खाद्यान्न वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राम किशोर लोधी, वार्ड अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला व प्रकाश लोधी मौजूद थे। जानकीपुरम में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर जानकीपुरम द्वितीय की पार्षद खुशबू मिश्रा व युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने राशन सामग्री वितरण किया। इसके अलावा मेडिकल किट, मास्क व सैनीटाईज़र लोगों को वितरित किया। इस मौके पर अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता ने बेलीगारद गांव में सैनिटाइजर, मास्क, सेनेटरी पैड्स, साबुन,बिस्किट व दवा वितरित किया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।