र्वचुअल बैठक में अटेवा ने शहीद शिक्षकों कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा प्रदेश अध्यक्ष  विजय कुमार बन्धु की अध्यक्षता में  बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इस दौरान बन्धु ने बताया कि शहीद शिक्षकों के परिवारजनों के लिए सरकार से एक करोड़ की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार लें। प्रदेश उपाध्यक्ष डा हरिप्रकाश व चन्द्रहास सिंह ने शिक्षकों कर्मचारियों की सहायता व उनकी लड़ाई लड़ने के लिए अटेवा सदैव संघर्षरत रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोराना संकट जैसी वैश्विक महामारी आप भविष्य में इस तरह की आने वाले अन्य संकट को देखते हुए एक दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाकर लोगों की मदद करने का फैसला किया गया है । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु ने  अटेवा सहयोग सहायता प्रकोष्ठ का गठन की भी घोषणा किया, जिसका प्रभारी प्रदेश सलाहकार राकेश रमन को बनाया गया है।

इस दौरान मीडिया प्रभारी डा राजेश कुमार, आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह, आनंद वीर सिंह व ओम प्रकाश कनौजिया, महामंत्री डा नीरजपति त्रिपाठी, डॉ हरिप्रकाश यादव, चंद्रहास सिंह, डॉ आनंद वीर सिंह, ओम प्रकाश कनौजिया,  विक्रमादित्य मौर्य, श्रवण कुशवाहा, विजय प्रताप यादव, उपेन्द्र वर्मा व संजय उपाध्यय मौजूद थे।