भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा नीरज बोरा सोमवार को जानकीपुरम के राशन दुकानों (उचित दर विक्रेता) पर निरीक्षक करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरित किया।

इस दौरान राशन दुकान विक्रेता मेसर्स नाका उपभोक्ता संचालक देवेन्द्र मिश्र ने बताया कि उसकी उचित दर दुकान पर 909 कार्डधारक पंजीकृत हैं और वह क्रियाशील हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति डा आरडी पाण्डेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह को राशन की दुकानों पर शासनादेश का नया बोर्ड लगवाए जाने का निर्देश दिया। वहीं जानकीपुरम 60 फिटा रोड स्थित नारेन की राशन दुकान पहुंचे और कार्डधारकों को राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। नारेन ने बताया कि मेरे यहां 1347 कार्डधारक पंजीकृत हैं। जिसमें लगभग 600 लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है।