कारोन महामारी में जेपी अस्पताल बना है कोविड मरीज़ों का मसीहा

/


ऑक्सीजन की आपूर्ति से कई मरीज सही होकर जा चुके हैं 

लखनऊ(सौम्य भारत)। महामारी के दौरान जहां प्रशासन बहुत ही सख्त नजर आ रहा है हर चीज का विवरण ऑनलाइन करता जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी प्रशासनिक तौर पर कहीं नहीं हो रही है, परंतु सोशल मीडिया पर अनेक तरीके के भ्रमित करने वाले पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसकी जीती जागती मिसाल है जेपी सेवा संस्था जानकीपुरम जो कि एक निजी अस्पताल।अस्पताल के संस्थापक हैं डॉक्टर पंकज पाण्डेय भरपुर ऑक्सीजन की सुविधा और स्टाफ की कोई भी कमी नहीं नजर आती है जेपी सेवा संस्थान का संकल्प है " गरीबों की सेवा करना ही अपना पहला संकल्प है" मरीजों से कहना है इस अस्पताल में 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध है साथ ही नर्सिंग स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ, डॉक्टर सभी इतने ट्रेनेड है हर तरीके की सुविधा में सक्षम है अस्पताल कर्मचारी चेहरे पर मुस्कुराहट देते अलविदा करते स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर यूनियन के महामंत्री और उपाध्यक्ष ने जेपी सेवा संस्था के संस्थापक डॉक्टर पंकज पाण्डेय को फूलों से सम्मानित किया। डॉक्टर पंकज का कहना है सेवा करना हमारा धर्म है बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है उन्होंने बताया कोविड-19 वार्ड मैं मरीज से मिलने जाता हूं 5 से 10 मिनट मरीज से बात करके इनके दिलों दिमाग कोरोना से लड़ाई की लड़ने की तख्त दुआ के साथ देता हूँ।