शहीद शिक्षकों व कर्मचारियो को मिले एक करोड़ सहायता राशि: विजय बन्धु

 


- पंचायतों में तैनात कर्मचारियों को  प्रोत्साहन भत्ता की मांग

लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग एक लाख ग्रामीण सफाई कर्मचारियों सहित अन्य शिक्षको व कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिए जाने की मांग की। बंधु ने बताया है कि पंचायत निर्वाचन संपन्न होने के बाद गांव में तेजी से कोरोना ने पैर फैलाया है, जिसके बचाव में पंचायतों में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य सैनिटाइज कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार चिकित्सा विभाग के सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 25% अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का फैसला लिया गया है उसी प्रकार पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों सहित अन्य शिक्षको व कर्मचारियो को भी प्रोत्साहन भत्ता मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों व कर्मचारियों की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो चुकी है। उन्हें एक करोड़ रुपये की रकम उनके परिवार को दी जाए, जैसा कि हाईकोर्ट ने भी कहा है।