समाजसेवियों ने बांटा भोजन के पैकेट, पानी व मास्क


लखनऊ(सौम्य भारत)। वैश्विक महामारी कोरोना में मंगलवार को ह्यूमन वेलफेयर इक्वल जस्टिस संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर हॉस्पिटल सहित राजधानी के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, पानी व मास्क वितरित किया। संस्था के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल के पालन के बीच भोजन तैयार कर कोविड-19 मानकों के अनुरूप ही उसका वितरण करवाया जा रहा है। संस्था के संस्थापक एचके मिश्र ने बताया कि कोरोना से रिकवरी के लिए आवश्यक है कि मरीजों को पौष्टिक भोजन मिलता रहे। साथ ही उनकी देखभाल करने वालों के लिए भी पौष्टिक भोजन ही बचाव का बड़ा आधार है। ऐसे में अगर मरीज अस्पताल में भर्ती हो तो भोजन एक बड़ी समस्या बन जाता है। इस कठिनाई को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा लगभग 250 लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। श्री मिश्र ने कहा कि करोना की इस बार की लहर ने हर शख्स को जैसे परेशान और लाचार कर रखा है। इस दौरान संरक्षक मनीष जैन, सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अभिषेक मिश्रा, विवेक पाण्डेय, उमेश यादव, राघवेंद्र सिंह यादव, कुंवर प्रताप सिंह, सत्येंद्र यादव व शुभम गुप्त मौजूद थे।