लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हजारों लोग रोज संक्रमित हो रहें हैं और सैकड़ों लोग रोज मर रहें हैं। इसी बीच में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग कराने व चुनाव ड्यूटी के दौरान भीड़ -भाड़ तथा अव्यवस्था की वजह से चुनाव व्यवस्था में लगे अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहें हैं। लोकतंत्र लोगों के लिए है जब लोग ही नहीं रहेंगे तो तंत्र किस काम का। प्रथम चरण के चुनाव में हजारों हजार शिक्षक कर्मी संक्रमित हो गये और सैकडों असमय ही अपने परिवार से दूर हो गये। आगे के चरणों में क्या होगा यह कल्पना करके ही मन व्याकुल हो जाता है।