रायबरेली से ऊंचाहार रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया

 लखनऊ (सौम्य भारत)। शुक्रवार को रायबरेली से ऊंचाहार रेलखंड पर रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराए जा रहे रेल विद्युतीकरण परियोजना के अंतर्गत पहली बार रायबरेली से ऊंचाहार रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया


। इस दौरान जगन्नाथ मिश्रा/ प्रबंधक/ रेल विकास निगम लिमिटेड/ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इलेक्ट्रिक इंजन 27423WAG-7/CNB   पर लोको पायलट अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सहायक पायलट एम पी द्विवेदी, लोको निरीक्षक पी के सिंह, के.के.वर्मा/प्रबंधक/रेल विकास निगम/लखनऊ , सेक्शन प्रभारी रामराज यादव, सी पी वर्मा/सी.से.इंजीनियर/टी आर डी/ऊंचाहार , शशांक यादव , मधुर गोयल सीनियर साइट इंजीनियर/रेल विकास निगम , कार्यदायी संस्था कलपतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अनुभव जैन/वरिष्ठ प्रबंधक समन्वयक/न्योडा , कफील अख्तर रिजवी/ परियोजना प्रबंधक/रायबरेली ऊंचाहार , मनोज पाण्डेय/प्रशासनिक हेड, लवी सक्सेना , शांति तिवारी समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इल्केट्रिक लोको ट्रायल के दौरान लोको की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी , इलेक्ट्रिक लोको रायबरेली से 11.50 पर चलकर 12.26 बजे कुल 36मिनट समय में ऊंचाहार पहुंच गया व वापसी में ऊंचाहार से 12.43बजे चलकर 01.15बजे 34मिनट में रायबरेली पहुंच गया ।

आज के इलेक्ट्रिक लोको ट्रायल के सफलतापूर्वक होने के पश्चात आगामी सप्ताह मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण प्रस्तावित है , जिनके निरीक्षण उपरांत अनुमति मिलने के पश्चात लखनऊ से प्रयागराज तक इलेक्ट्रिक लोको से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो सकेगा।