लखनऊ(सौम्य भारत)। दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम के छात्र अदनान किदवई (2019 - 20) ने 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान' की मुख्य परीक्षा ( IIT JEE Mains) में 99.81 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस दौरान अदनान ने बताया कि इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, एकाग्रता और लगन थी, जिसके कारण वह इस स्थान को प्राप्त कर सका। इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया। अदनान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्या सुश्री नीरू भास्कर जी ने अदनान की उपलब्धि की प्रशंसा की।