लखनऊ (
सौम्य भारत)। प्री होली सेलिब्रेशन में महिलाओं ने जमकर मस्ती की। आयोजक नेहा तिवारी की ओर से एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में फूलों और अबीर के रंग खूब उड़े।
आयोजक नेहा तिवारी ने मेहमानों का स्वागत करते हए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केमिकल रंगों से बचाव, प्राकृतिक रंगों और फूलों से होली खेलकर वातावरण और प्रकृति को सहेजने का संदेश देना है।
इस दौरान सोलो और ग्रुप डांस का दौर चला। सफेद पोशाक की थीम पर प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में मौजूद वंदना मिश्रा, संगीता सिंह, ज्योति सचान, अर्पिता भट्टाचार्य, पूनम कुशवाहा, हेमा दीक्षित, पूनम, गरिमा ने नेहा तिवारी के साथ मिलकर बलम पिचकारी..., मोहे रंग दे... जैसे अनेक गीतों पर डांस परफार्मेंस दी। डांस परफार्मेंसिस के बाद सभी मेंबर्स ने फूलों व गुलाल की होली खेली। फन गेम्स का भी दौर चला।