अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दिया कमियां शीघ्र ठीक कराने का आदेश

 


लखनऊ (सौम्य भारत)। रेल विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में कराए जा रहे रायबरेली -ऊंचाहार- डलमऊ- दरियापुर रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट का अपर मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ मंडल/उत्तर रेलवे वी.के.पांडेय की अगुवाई में हो रहा है। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक/रेल विकास निगम/लखनऊ निश्चल श्रीवास्तव की उपस्थित में डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों, वरिष्ठ मंडल समन्वय इंजीनियर/लखनऊ मंडल कमलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-6/लखनऊ मंडल मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टी आर डी/लखनऊ मंडल नरेन्द्र कुमार , प्रबंधक/ रेल विकास निगम के के वर्मा, प्रबंधक/रेल विकास निगम/लखनऊ जगन्नाथ मिश्रा, राम राज यादव, शशांक यादव, मधुर गोयल एवं रेल विद्युतीकरण का कार्य के रही कार्यदाई संस्था कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक अनुभव जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर कफील रिजवी द्वारा विशेष निरीक्षण यान से आगामी सप्ताह होने वाली रेल संरक्षा आयुक्त  निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण प्रातः काल 9.30 बजे लखनऊ से प्रारंभ होकर 10.45 बजे रायबरेली पहुंचा। उसके पश्चात रायबरेली से 11बजे चलकर रास्ते में पड़ने वाले सभी समपार फाटकों, ऊपरगामी पुलो व रायबरेली दरियापुर सेक्शन में पड़ने वाले सई ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए विशेष यान 2 बजे ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से डलमऊ होते हुए उबरनी स्टेशन का निरीक्षण करते हुए 16.30 बजे दरियापुर स्टेशन आकर समाप्त हुआ ।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक मुख्य परियोजना अधिकारी /रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों & कार्यदाई संस्था कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को व्याप्त कमियों को जल्द से जल्द ठीक कराने का आदेश दिया।