सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रशिक्षण

लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के पांच प्राध्यापकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके बाद प्राध्यापकों ने महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण ने सीबीसीएस व अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में विस्तार से बताया। डॉ क्रांति सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में अग्रदर्शी व डॉ श्वेता भारद्वाज ने

उच्च शिक्षा विषय पर प्रकाश डाला। डॉ जय प्रकाश वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सोच आने वाले समय में न सिर्फ शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने वाली है बल्कि वैश्विक पटल पर इसकी अलग छवि निकल कर आएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वृहद चर्चाओं की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विवेक तिवारी, डॉरश्मि  बिश्नोई, डॉ  शरद कुमार वैश्य, डॉ पुष्पा यादव, डॉ शिवानी श्रीवास्तव, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ सारिका सरकार, डॉ विनीता लाल, डॉ सविता सिंह, डॉ पूनम वर्मा, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी शुक्ला, डॉ उषा मिश्रा व डॉ पारुल मिश्रा मौजूद थीं।

पांच दिवसीय प्रवेश एवं निपुण  कैंप

 लखनऊ(सौम्य भारत)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित रेंजर की रानी लक्ष्मीबाई इकाई के पांच दिवसीय प्रवेश एवं निपुण  कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को तीसरे दिन रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना झंडागीत, खोज के चिन्हों की जानकारी, गठबंधन जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, दिशाओं की जानकारी, कैंप फायर गीत, सहयोगी पुस्तकों की जानकारी, टोली संबंधित खेलों की जानकारी ट्रेनर श्रीमती छाया कश्यप व विपिन पाठक द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य अनुराधा तिवारी की अध्यक्षता व रेंजर प्रभारी डॉ रश्मि अग्रवाल के निर्देशन मे दिया गया।