पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अटेवा ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर ऑल टीचर एण्ड इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने सोमवार को मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, मुख्य सचिव को पत्र भेजा है।

 प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा  कि केन्द्र सकार नें 1 जनवरी 2004 के पूर्व चयनित व 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 17 फरवरी 2020 को एक शासनादेश निकालकर पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित कर दिया। वहीं उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों पर नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2005 से लागू है। उन्होंने कहा कि इनमें से बहुत ऐसे कर्मचारी हैं जो 1 अप्रैल 2005 के पूर्व चयनित हुए थे,लेकिन उनकी नियुक्ति विभागीय शिथिलतावश 1 अप्रैल 2005 के बाद हो पाई। यह दोनों मामले एक ही हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने ऐसे कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दिया है। इसलिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रदेश सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों की भांति उत्तर प्रदेश के भी शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों को शासनादेश निकालकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की। महामंत्री डा नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि यह मामला प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुआ, जिसका भुगतान शिक्षको व कर्मीयो को भुगतना पड़ रहा है।