छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव को न करें अनदेखा: डॉ सुजाता

 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय में 5 दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला का हुआ समापन

लखनऊ(सौम्य भारत)। छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव को अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह बात बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय में केजीएमयू की


स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुजाता देव ने कहीं। उन्होंने किशोरावस्था में छात्राओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों एवं स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विशेषज्ञ से तत्काल संपर्क करना चाहिए। डॉ मोनिका अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ केजीएमयू ने महावारी में पर्सनल हाइजीन से संबंधित बिंदुओं से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर झिझक को छोड़कर खुलकर बात करना आवश्यक है। जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी देश सशक्त बनेगा। इस दौरान महिला  प्रकोष्ठ द्वारा चलाये गए कार्यक्रमों की सराहना की। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ विनीता लाल ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं उद्यमिता के मुद्दों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों श्रीमती ममता सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ अंशु केडिया, डॉ रश्मि विश्नोई ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूनम वर्मा ने  किया।