पुस्तक में लिखे कई किस्सों के स्वंय हैं गवाह : अपर महाधिवक्ता

 


खनऊ(सौम्य भारत)। अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही व वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव ने पत्रकारों से जुड़े रोचक और हास्य से भरपूर किस्सों की पुस्तक 'किस्से कलम के' का विमोचन किया। शुक्रवार को उप्र प्रेस क्लब में पुस्तक के लेखक पदम कीर्ति ने बताया कि पुस्तक में पत्रकारों से जुड़े रोचक किस्से हैं। यह वास्तविकता व हास्य से भरपूर हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने कहा कि पुस्तक में लिखे कई किस्सों के तो वह खुद गवाह हैं। रतनमणि लाल ने कहा कि यह किताब मन को गुदगुदाती है। हास्य स्व भरपूर किस्से तनाव को दूर करेंगे। वहीं कार्यक्रम में शामिल प्रभु शरण राज्वेदी ने कहा कि आज भाग दौड़ भरी जिंगदी में ऐसी ही पुस्तकों की जरूरत है, जिसे पढ़ने के बाद मन शांत हो। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिव्या मिश्रा ने किया। इस दौरान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह व डॉ. विजय कीर्ति मौजूद थे।