एक शब्द की व्याख्या से नया आयाम दे सकते हैं अधिवक्ता : राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी

 


लखनऊ(सौम्य भारत)। एक शब्द की व्याख्या से नया आयाम दे सकते हैं अधिवक्ता। यह बात बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर के विधि संकाय में मूट कोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय केके श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वकालत में हम अपनी तर्कशक्ति  को नया आयाम दे सकते हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, विधि संकाय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. वीजी गोस्वामी, मूट कोर्ट एसोसिएशन की संयोजक प्रो. विनीता काचर ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।  उन्होंने बताया कि वह प्रो केके श्रीवास्तव सर पढ़ाते समय कभी भी किसी कागज  व पुस्तक का उपयोग नहीं करते थे। इसके बाद विधि संकाय के प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष प्रो सीपी सिंह ने छात्रों को बताया कि मूट कोर्ट में भाग लेने से तर्क शक्ति एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ ही लॉ की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ रहा है।