नर्सिंग सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का दूसरा नाम: प्राचार्या शीला तिवारी

 लखनऊ(सौम्य भारत)। नर्सिंग सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का दूसरा नाम


है। नर्सों के अंदर सेवा और समर्पण का भाव होना जरूरी है। यह बात सेवा बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्या डा शीला तिवारी ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी में कही। इस दौरान बीएएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एएनएम व जीएनएम पाठ्यक्रम की लगभग 170 नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा व देखभाल करने की शपथ ली। इसके अलावा छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की। संस्थान की क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर सोनाली ने कहा कि फलोरिंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है। इस दौरान तपन साहनी, डा अमर, शुभम वर्मा, शोएब, डा बरखा, जरीन फिरदौस, रिचा पटेल, अनुपमा, ज्योति प्रभा, प्रिया वर्मा, अंकिता सिंह, रिया वर्मा मौजूद रहीं।