-
सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में महात्मा गाँधी सहित आज़ादी में शहीद महापुरुषों को दी भावभीनी श्रधांजलि
लखनऊ(सौम्य भारत)। शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को अलीगंज स्थित सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में महात्मा गाँधी सहित आज़ादी में शहीद महापुरुषों को भावभीनी श्रधांजलि दी। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी ने पराधीनता का दौर नहीं देखा है, क्योंकि हमारे महापुरुषों ने देश की आज़ादी के लिए न केवल कष्ट सहे बल्कि अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस लिए हमें उनके प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव रखना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा मन देश भक्ति भाव से भरा होना चाहिए।