पेंशन आंदोलन चरणबद्ध ढंग से लड़ेंगे: अटेवा अध्यक्ष

 - पेंशन बहाली के लिए अटेवा की लामबंदी शुरू

- अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक

 लखनऊ (सौम्य भारत)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की दो दिवसीय बैठक शनिवार को राजेंद्रनगर में शुरू हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पेंशन आंदोलन चरणबद्ध ढंग से लड़ेंगे।


उन्होंने कहा कि अटेवा के संघर्षों से एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों कर्मचारियों को कई सारे लाभ मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2004 के पूर्व चयनित शिक्षकों कर्मचारियों के संदर्भ में 17 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार के शासनादेश को उत्तर प्रदेश सरकार भी तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की। 

प्रदेश उपाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव व आनंद वीर सिंह ने पुरानी पेंशन के अभियान में लामबंद होने की अपील की। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार के हर कार्यक्रम व योजनाओं को कर्मचारी शत-प्रतिशत लागू करने का कार्य करते हैं, इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों का शोषण करने एवं लगातार सुविधाओं में कटौती करना समझ से परे है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया रविवार को मंडल पदाधिकारी व जिला संयोजकों की बैठक होगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर घोषणा की जाएगी। प्रदेश की बैठक में डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, श्रवण कुशवाहा ,डॉ विजय प्रताप, चंद्रहास सिंह, राजीव यादव, विक्रमादित्य, डा आशाराम, प्रमोद पटेल, धर्मेंद्र, रजत प्रकाश,कुलदीप सैनी, राकेश रमन, सुफियान, बिजेंद्र वर्मा, उपेंद्र वर्मा, अभिनव सिंह राजपूत, नीलम तिवारी, डॉ सैय्यद व सादिक अब्बास मौजूद थे।