जानकीपुरम में एकत्रित हुए एक लाख तीस हजार रुपये
लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम में शुक्रवार को जानकीनगर व भाउराव देवरस नगर में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ
किया गया जिसका उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान
श्रीराम पदयात्रा निकाली गई, जिसमें
प्रांत के सह प्रान्त कार्यवाह संजय, कुशाग्र वर्मा, राजीव मेहरोत्रा, नरेंद्र पाठक, राम भवन सहित अन्य लोगों ने एक लाख तीस हजार रुपये एकत्रित हुए। कार्यक्रम में दुष्यंत,अभिषेक, कौशल किशोर, दीनदयाल,आदित्य, राकेश, उमेश, रजनीश, उमाशंकर व राकेश पाण्डेय मौजूद थे।