मूलभूत सुविधाओं को लेकर गड़ेरियनपुरवा के नागरिकों का प्रदर्शन


लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम में गड़ेरियनपुरवा व कालोनी के नागरिकों ने मंगलवार को गांव के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। 

यहां के निवासी बीएन पाठक ने बताया कि यह  यह क्षेत्र पिछले 30 वर्षों से नगर निगम सीमा में है इसके बाद भी यहां पर कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसकी वजह से कॉलोनी और गांव वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव के पास कालोनी में मकान बना कर रह रहे हैं और वर्ष 2011 से हाउस टैक्स दे रहे हैं, फिर भी हम लोग सीवर, सड़क, लाईट जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

बारिश के मौसम में बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं गिर कर चोटिल भी होते हैं। यहां के व्यापारी नेता विनोद सिंह ने बताया कि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, विधायक डॉ नीरज बोरा व पार्षद शीबा चांद सिद्दीकी से किया गया है लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शीघ्र यहां की समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया है कालोनी व गांव के लोग विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान राजेन्द्र पांडेय, बसन्त रावत, गया प्रसाद रावत व सौरभ मौजूद थे।