- सहकार भारती का स्थापना दिवस समारोह
लखनऊ(सौम्य भारत)। सहकार भारती का 42वां स्थापना दिवस पर सोमवार को सहकारिता भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के अधिकाधिक वर्गों तक हमारी पहुंच हो, यही हमारा मूल तत्व है। सहकारिता की प्राथमिक व सबसे छोटी इकाई की आम आदमी तक सीधी पहुंच होती है। हमारा चिंतन यही होना चाहिए कि सहकारिता के मूल तत्व को अपनायें। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय कहते थे कि लोगों को संगठन के रूप में गांव-गरीब-किसान के लिए कार्य करना चाहिए। उनका सपना था कि दीन-हीन कमजोर लोगों के घरों तक रोशनी पहुंचे। इसके बाद सहकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आलोक सिंह, वाल्मीकि त्रिपाठी, परीक्षित सिंह, मनीष साहनी को सम्मानित किया गया। इस दौरान सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने वर्तमान में
संगठन का प्रसार देश के 27 प्रदेशों और लगभग छह सौ जिलों में है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक (यूपीसीबी) के अध्यक्ष पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक (यूपीएलडीबी) चेयरमैन संतराज यादव, नैफेड के निदेशक अशोक ठाकुर, विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, रमाशंकर जायसवाल, राजदत्त पाण्डेय, नीलम प्रजापति, मीनाक्षी राय, सुमन शुक्ला (मेरठ), कृष्ण कुमार राव व सचिन शुक्ल मौजूद थे।