लखनऊ(सौम्य भारत)। श्री जगन्नाथ क्रिकेट कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को श्री जगन्नाथ ग्राउंड में आयोजित किया गया फाइनल मैच में जीपी क्रिकेट क्लब ने लेखा हेड क्वार्टर को 5 विकेटों से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली. मैच में लेखा हेडक्वार्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाए , बल्लेबाजी में उनकी तरफ से पीयूष कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया ,अखिलेश सिंह ने भी 12 नाबाद रन बनाएं
जीपी क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजों ने सटीक धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया जिसमें मैन ऑफ द मैच रहे प्रदीप वर्मा ने सेमीफाइनल की तरह ही सटीक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, साथ में अरविंद मिश्रा ने भी अपने निर्धारित 4 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 रन देकर दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी क्रिकेट क्लब ने 17 .१ओवर में ही 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, बल्लेबाजी में हिमांशु वार्ष्णेय नाबाद 29 वह रामप्रकाश ने 16 नाबाद रनों का योगदान दिया, टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण मैं मुख्य अतिथि श्री मनोज यादव मौजूद रहे जिन्होंने विनर और रनर ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।