शरीर में परिवर्तन की शक्ति सिर्फ धरती पर चिकित्सक को है: डॉ बोरा

 लखनऊ(सौम्य भारत)। सीतापुर रोड लखनऊ स्थित बोरा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में नए शैक्षणिक सत्र के अवसर पर बुधवार ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्रबन्ध निदेशक एवं विधायक डा नीर


ज बोरा व काॅलेज निदेशक बिन्दू बोरा ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इस दौरान डा नीरज बोरा ने कहा कि जीवन में किसी व्यक्ति को मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश करने का अवसर प्रदान हो, यह ईश्वर का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म लेने के बाद शरीर के अन्दर किसी प्रकार की विकृति एवं तकलीफ होने पर शरीर को भेदने की हिम्मत माता-पिता भी नहीं रखते हैं। ईश्वर द्वारा बनाये गए इस शरीर के अन्दर कोई भी परिवर्तन करने की शक्ति इस धरती पर सिर्फ चिकित्सक को है।

इस दौरान मुख्य रुप से कालेज प्राचार्या डा शीला तिवारी, एल्बिन एमवी, डा सना, तपन साहनी, डा अमर सक्सेना, अनुपमा, ज्योति वर्मा व अंजली मिश्रा सहित