मलिन बस्ती में समाजसेवियों ने बांटी मुफ्त दवाएं

 लखनऊ(सौम्य भारत)। वूमंस आर्मी ग्रुप व चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऐशबाग स्थित धोबी घाट झुग्गी झोपड़ियों में बुधवार को दवा वितरण किया। इस दौरान बस्ती की महिलाओं पुरुषों व बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढा वितरण किया। इसके अलावा डॉक्टर्स के द्वारा प्रिसक्राइब्ड आयरन, कैल्शियम, विटामिन डी की गोलियां, मल्टीविटामिन, फोलिक एसिड आदि सप्लीमेंट्स महिलाओं को दी गई। इसके साथ साथ छोटे बच्चों को ऊनी वस्त्र, फल व बिस्किट्स का वितरण भी किया। इस मौके पर ओम सिंह, एकता खत्री, रश्मि सिंह, रुचि रस्तोगी, राधा रस्तोगी, उषा किरण, विनीता प्रसाद, दिवाकर अवस्थी व इंद्रपाल सिंह मौजूद थे।