अटेवा को और मजबूत बनाने की है जरूरत: बन्धु

लखनऊ(सौम्य भारत)। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की वर्चुअल बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान प्रदेश मे प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ साथ प्रदेश में हो रहे शिक्षक व स्नातक के चुनाव में युवा व सेवारत के प्रत्याशियों का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहीद रामआशीष सिंह पेशन विहीन शिक्षक कर्मचारियो के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके शहादत दिवस 7 दिसंबर को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकाल कर श्रधांजलि दी जायेगी। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि आज बिहार में राजद मुखिया द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणापत्र में शामिल कर लेने से बिहार में सरकारी कर्मचारियों में उत्साह बढ़ गया है। बैठक में चंद्रहास सिंह, श्रवण कुशवाहा, विक्रमादित्य मौर्य, डॉ रमेशचन्द्र त्रिपाठी, डॉ संदीप वर्मा, रजत प्रकाश, डा० अरुन हूण, धर्मेंद्र गोयनका, डॉ आशाराम, कुलदीप सैनी, बृजेन्द्र वर्मा, डा नीलम तिवारी, रवीन्द्र वर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार मौजूद थे।