जानकीपुरम व्यापार मंडल ने जानकीपुरम में व्यापारियों को बांटा इवेरमेक्टिन टेबलेट

लखनऊ(सौम्य भारत)। जानकीपुरम व्यापार मंडल के तत्वावधान में शनिवार को 60 फीट रोड़ के व्यापारियों को निःशुल्क इवेरमएक्टिन टेबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आइवरमेक्टिन टेबलेट व उसे खाने के दिशा निर्देश से संबंधित पर्चे भी बांटे। इस दौरान दवा पाने वाले व्यापारियों ने इस व्यापार मंडल की सराहना की। दवा वितरण कर रहे व्यापारियों ने बताया की कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए आइवरमेक्टिन नामक टेबलेट खाने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी गई है, जो महामारी रोकने में मददगार साबित हुई है। इसलिए लखनऊ व्यापार मंडल के निर्देश पर जानकीपुरम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 6 एमजी की दवा बाजार में वितरित किया जा रहा है। व्यापारियों को बताया कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं देनी है। व्यस्क व्यक्तियों को 6 एमजी की 2 टेबलेट खाना खाने के 2 घंटे बाद खानी है और इसके बाद सातवें दिन पुनः 6 एमजी की टेबलेट खाना खाने के 2 घंटे बाद अवश्य खाना खाना खाना है। इस मौके पर लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष गोविंद रस्तोगी, ललित तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद यादव, अनुराग भार्गव व सुरेंद्र यादव मौजूद थे।