आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर व्यापारी नेताओं ने किया ऑनलाइन शॉपिंग का विरोध

लखनऊ(सौम्य भारत)। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के द्वितीय स्थापना दिवस पर बुधवार को पुरनिया चौराहे पर ऑनलाइन शॉपिंग का संपूर्ण विरोध किया गया। इस दौरान करोना वैश्विक महामारी में अपना सर्वत्र अर्पण करने वाले 151 व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा इस करोना वैश्विक महामारी में व्यापारियों को कोई भी सुविधा न देने, कमर्शियल विद्युत फिक्स चार्ज, कमर्शियल दुकानों के टैक्स मैं 1 वर्ष की छूट, जीएसटी में भी छूट का प्रावधान के साथ साथ इस वित्तीय वर्ष में व्यापारियों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कड़े शब्दों में कहा कि व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने व्यापारियों की मांगे नहीं मानी तो व्यापारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इसके अलावा आने वाले 2022 के चुनाव का संपूर्ण बहिष्कार करेगा। इस अवसर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दीपक रंजन, महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, अभिमन्यु गुप्ता, आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, एस वर्मा व खुर्शीद आलम मौजूद थे।