वस्तुओं की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण नहीं : रालोद प्रवक्ता

लखनऊ(सौम्य भारत)। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश के 80 प्रतिशत व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की जीविका चलाने में परेशान है। क्योंकि खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण नहीं है। बाजार में जो आलू सम्पूर्ण लाक डाउन में 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा था वही आलू आज 35 से 40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसी प्रकार अन्य सब्जियों के साथ साथ दाल चावल और आटे के भाव लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें आम उपभोक्ता पिस रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए आश्वस्त किया जाता था कि सरकार कोरोना से लड़ रही है, लेकिन निरन्तर बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और अस्पतालों की अव्यवस्था ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है।